अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने टीचर्स को किया सम्मानित।
CITYMIRRORS-NEWS-अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-9 में विद्यालय के अध्यापकों को विद्यालय से बाहर तथा विद्यालय के आंतरिक गतिविधियों में उनके योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक पवन कुमार गुप्ता तथा जर्मनी से आए हुए कुछ मुख्य अतिथिगण उपस्थित थे। सम्मान प्राप्त करने वाली अध्यापिकाओं में संयोजिका राजकुमारी प्रीति भटेजा शिल्पी भाटिया बबीता राठी स्वाति गोयल कविता सांगवान हरदीप कौर तथा ज्योति गर्ग रही। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय के संचालक पवन कुमार गुप्ता ने सभी अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय में उनके योगदान की सराहना की