कब्र में से लाश निकालकर उसका सिर काट कर ले गए। पूरे शहर में फैली सनसनी।
City mirrors.in- दिल्ली से सटे फरीदाबाद शहर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है ! कब्र में से लाश निकालकर उसका सिर काट कर ले जाने की वारदात ने पूरे शहर में सनसनी ला दी है ! मामला फरीदाबाद के सेक्टर 64 में स्थित कब्रिस्तान का है ! करीब 1 सप्ताह पहले इस कब्रिस्तान में लाश दफन की गई थी। वीरवार की सुबह वहां आए किसी शख्स की नजर उस कब्र पर पड़ी ! कब्र देखकर उस व्यक्ति के हाथ पांव फूल गए और उसने आनन-फानन में लोगों को यह जानकारी दी ! मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कब्र में से लाश बाहर पड़ी हुई है और उसका सिर गायब है ! यह देख कर पुलिस के भी होश उड़ गए ! बताया जा रहा है कि यह वारदात तंत्र मंत्र करने वाले तांत्रिक की हो सकती है ! कब्रिस्तान में लाश निकालकर उसका सिर काटने की इस तरह की यह पहली वारदात है ! पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह इस मामले की जांच करेंगे ! फिलहाल पुलिस मृतक व्यक्ति की पहचान करने में लगी हुई है !