खेल परिषद उपाध्यक्ष दीप भाटिया ने तैराकी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित।
CITYMIRR0RS-NEWS- APJ स्कूल, सेक्टर 15 फरीदाबाद में जिला तैराकी प्रतियोगिता के मैडल वितरण समारोह में हरियाणा सरकार के खेल परिषद के उपाध्यक्ष दीप भाटिया ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल बांटे इस अवसर पर APJ स्कूल के प्रिंसिपल एस.के. मिश्रा जिला तैराकी एसोसिएशन के ए. के. पंडित और पराग गुप्ता एडवोकेट दीपक बख्शी , APJ के स्पोर्ट्स इंचार्ज एस एन तिवारी तथा खेल से जुड़े अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में बोलते हुए दीप भाटिया ने खिलाड़ियों, आयोजको व स्कूल के प्रिंसिपल को इस सफल प्रतियोगिता के आयोजन के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि ख़िलाड़िया के उत्साह और तैयारी को देख कर भारत मे तैराकी का भविष्य उज्ज्वल लगता है।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments