वार्ड का विकास ही उनका एक मात्र एजेंडा है। दीपक यादव
CITYMIRR0RS-NEWS- गुरुवार को त्रिरखा कॉलोनी के वार्ड नम्बर 36 में बिजली से संबंधित विभिन्न समस्याओं का निपटारा करने के लिये बिजली बोर्ड द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया । जिसमे विशेष रूप से वार्ड-36 के पार्षद दीपक यादव ने भाग लिया और लोगों की विभिन्न समस्याओं को बिजली अधिकारियों के सामने रखा। कई लोगों की समस्याओं का हल मौके पर ही कर दिया। इस मौके पर कई लोगों ने बिजली कट, तार लटकने और बिजली का बिल लेट पहुचने की समस्या को अधिकारियों के सामने रखा। इस पर पार्षद दीपक यादव और बिजली के अधिकारियों ने इन समस्यों को जल्द निपटाने का वादा किया। इस मौके पर पार्षद दीपक यादव ने कहा की आज विशेष रूप से बिजली के बिलों पर लगा ब्याज माफ वह मूल राशि की पूर्णगणना की गयी है। वही लोगों की बिजली संबंधित समस्या को सुना गया है। हरियाणा सरकार द्वारा जो बिजली के बिलो में कटौती और बिल माफी की योजना की जो शुरआत की गई है। यें मध्यमवर्गीय लोगों के लिये काफी फायदेमंद है। वार्ड और विधानसभा का विकास ही उनका एक मात्र एजेंडा है।इस अवसर पर बिजली विभाग के एस डी ओ पंकज पवार,जेई विजय कुमार , जेई कुलदीप व स्टाफ़ उपस्थित रहे|