पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश के तीनों युवकों की दोस्ती ऐसी जमी की चाकू की नोक पर दिल्ली और फरीदाबाद के लोगों को लूटना शूरू कर दिया ।
CITYMIRRORS-NEWS-17 जून 2017 को बल्लभगढ में हुए एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए फरीदाबाद क्राईम ब्रांच डीएलएफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने बल्लभगढ की मुकेश कालोनी में डीजे पर काम करने के बाद देर रात घर लौट रहे 20 बर्षीय विजय की लूट की नीयत से चाकू मारकर हत्या कर दी थी। तीनों हत्यारे बदरपुर दिल्ली में रहते हैं जिन्होंने इससे पहले करीब 40 लूट की वारदातों को अंजाम दिया है और करीब 4 लोगों को पहले भी चाकू मारकर घायल कर चुके हैं। जिसके चलते एक बार पकडे भी गये हैं। देर रात को एक बाईक पर निकलने वाले ये तीनों अपराधी दोस्त दिल्ली और फरीदाबाद के लोगों को अपना शिकार बनाते थे। फरीदाबाद क्राईम ब्रांच डीएलएफ पुलिस टीम को उस वक्त बडी कामयाबी हाथ लगी जब सूचना के आधार पर करीब डेढ माह पहले बल्लभगढ की मुकेश कालोनी में एक 20 बर्षीय विजय की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। क्राईम ब्रांच डीएलएफ इंचार्ज जसवीर सिंह ने बताया कि 17 जून की रात विजय डीजे का काम करके मुकेश कालोनी होते हुए अपने घर जा रहा था, तभी दीपक साहिल और अंकित ने सुनसान सडक देखकर उसे चाकू के बल पर लूटने की कोशिश की जिस दौरान आरोपी दीपक ने विजय को चाकू मार दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीनों आरोपियों की तलाश के लिये उन्होंने एक टीम गठित की और तीनों आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों की मुलाकात करीब डेढ साल पहले बदरपुर दिल्ली में हुई थी, पंजाब बिहार और उत्तर प्रदेश के तीनों युवकों की दोस्ती ऐसी जमी की इन्होंने चाकू की नोक पर दिल्ली और फरीदाबाद के लोगों को लूटना शूरू कर दिया । तीनों दोस्त रात के 10 बजे के बाद पल्सर बाईक पर निकलते और जो भी अकेला सुनसान सडक पर मिलता उसे चाकू दिखाकर लूट लेते, इस लूटपाट के दौरान तीनों ने करी 40 वारदात को अंजाम दिया है जिसमें करीब 4 लोगों को पहले भी चाकू से घायल कर चुके हैं। जिसके चलते एक बार पुलिस के हत्थे भी चढे थे।वहीं आरोपी दीपक की माने तो उन्होंने डर की बजह से विजय को चाकू मारा था, क्योंकि विजय ने उसे पकड लिया और वो छोड नहीं रहा था। अपने पकडे जाने के डर से उसने विजय को चाकू मार दिया। इतना ही पुलिस की हिरासत में आने के बाद दीपक अपने अपराधिक कार्यकाल की उपलब्धियां सीना चौडा करके गिनवाता हुआ दिखा, दीपक ने कहा कि उसने अब करीब 4 से 5 लोगों को चाकू मारे है मर्डर सिर्फ एक ही किया है और लूट तो करीब 40 से ज्यादा कर चुके हैं।