डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने सेक्टर 14 में ईको गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर 14 सामुदायिक भवन से वार्ड पार्षद व डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग और रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन की टीम द्वारा हरी झंडी दिखाकर इको ग्रीन कंपनी द्वारा सेक्टर की सफाई के लिए लगाई गाड़ियों को रवाना किया। इस मौके पर डिप्टी मेयर ने बताया कि अभी सेक्टर 14 के लिए 3 गाड़ियां लगाई गई हैं जल्द ही पूरे वार्ड के लिए और गाड़ियां लगाई जाएंगी जिससे कि सेक्टर में कहीं भी गंदगी नजर नहीं आए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड में कहीं भी गंदगी नहीं रहने दी जाएगी वार्ड को साफ स्वच्छ करने के लिए हम लोगों को भी अपना सहयोग देना होगा। इस मौके पर आरडब्ल्यूए सेक्टर 14 के प्रधान शंकर खंडेलवाल आरडब्ल्यूए हाउसकीपिंग चेयरमैन आशु मेहरा रुपिंदर कौर प्रेमलता जुनेजा काम्या बत्रा हरप्रीत सिंह, ओपी बहल धर्मपाल मित्तल कैलाश शर्मा जी एल शर्मा, सहित कई लोगों ने डिप्टी मेयर का स्वागत किया। इस मौके पर इको ग्रीन कंपनी के वार्ड वेंडर रविंद्र कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।