अविष्कार करने के प्रति छात्र अपना रूचि विकसित करें : डॉ आहूजा
CITYMIRRORS-NEWS-एन एच -3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में विश्वविद्यालय स्तरीय वार्षिक साइंस मैराथन का आयोजन कॉलेज के साइंस विभाग एवं गॉड एंड साइंस क्लब द्वारा किया गया जिसमे महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के केएल मेहता कॉलेज, अगरवाल कॉलेज, Y एम् सी ए विश्वविद्यालय, मानव रचना विश्वविद्यायल एवं अल्फला विश्वविद्यालय के अलग अलग आइटम के 15 टीमों ने भाग लिया | कार्यक्र्म का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा एवं कार्यक्र्म के संयोजक डॉ सतीश सलूजा, संयोजिका डॉ सुनीति आहूजा ने दीप प्रज्वलित कर किया | प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की प्रति वर्ष कॉलेज में साइंस मैराथन का आयोजन करने का उदेश्य विभिन क्रियाकलापों एवं प्रतियोगिता के माधयम से साइंस के अविष्कार के प्रति छात्रों का रूचि विकसित करना है |कार्यक्र्म की संयोजिका एवं साइंस की विभागाअध्यक्ष डॉ अंकुर अग्रवाल ने बताया की पिछले पांच सालो से साइंस मैराथन का आयोजन प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा के बतौर प्राचार्य बनने के सालगिरह के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों एवं शिक्षको द्वारा किया जाता है | डॉ अग्रवाल ने पिछले 12 सालो प्राचार्य डॉ आहूजा द्वारा कॉलेज उपलब्धियॉं की चर्चा की गयी | उन्होंने बताया की इस अवसर पर छात्रों को विभ्भिन प्रतियोगिता आयोजन कर छात्रों को साइंस के क्षेत्र में नए कार्यो के प्रति जागरूक कर प्रेरित करना है |आयोजित प्रतियोगिता में साइंटिफिक रंगोली में प्रथम स्थान केएल मेहता की नलिनी तिवारी, द्वितीय स्थान जी जी डी एस डी पलवल की मंजू एवं तीसरा स्थान सरस्वती कॉलेज की मेघा को मिला |साइंटिफिक कार्टूनिंग में प्रथम स्थान केएल मेहता की गरिमा, द्वितीय स्थान डी ए वी शताब्दी कॉलेज की प्राची एवं तीसरा स्थान जी जी डी एस डी पलवल की मोनिका को मिला |साइंस क्विज में प्रथम स्थान डी ए वी शताब्दी कॉलेज, द्वितीय स्थान जी जी डी एस डी पलवल एवं तीसरा स्थान य एम् सी ए विश्वविद्यालय को मिला |इस मौके पर सतीश बंसल , मुकेश बंसल, डॉ दिव्या त्रिपाठी, अरुण भगत,सरोज कुमार प्रमोद कुमार, पदम् सिंह आदि लोग मौजूद रहे |