एमएसएमई सैक्टर का विकास उनका एकमात्र लक्ष्य है । पी एस मनोज
CITYMIRRORS-NEWS- सिडबी के उप महाप्रबंधक पी एस मनोज ने एमएसएमई सैक्टर प्रबंधकों से आह्वान किया है कि वह सरकार द्वारा जारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय एमएसएमई सैक्टरों को साशक्त बनाने की योजना में भागीदार बनें।यहां डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और सिडबी द्वारा उद्यमीमित्र विषय पर आयोजित विशेष इंट्रैक्टिव सैशन में पी एस मनोज ने कहा कि एमएसएमई सैक्टर का विकास उनका एकमात्र लक्ष्य है और इस संबंध में सिडबी अपना प्रत्येेेक संभव सहयोग प्रदान कर रही है। मनोज ने विश्वास व्यक्त किया कि उद्यमीमित्रा प्रोजैक्ट एमएसएमई सैक्टर के लिये निश्चित रूप से एक प्रभावी मंच बनेगा जिससे एमएसएमई सैक्टर्स को लाभ मिलेगा। इससे पूर्व मनोज व उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने बताया कि उद्यमीमित्र वास्तव में एक ऐसा प्रोजैक्ट है जिससे एमएसएमई सैक्टर के विकास की उम्मीदें बढ़ी हैं। आपने कहा कि सिडबी जिस प्रकार एमएसएमई सैक्टर्स को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है वह निश्चित रूप से सराहनीय है। सिडबी के साथ उद्यमीमित्र पर आयोजित सैशन की उपयोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए मल्होत्रा ने कहा कि उद्यमीमित्र ऐसा पोर्टल है जहां से एमएसएमई सैक्टर्स को सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सकती हैं।