मोदी जी के हाथ को मजबूत करने में युवाओं में जोश देखते ही बनता है। देवेंद्र चौधरी।
Citymirrors.in-लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को जिताने और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये युवाओं का जोश देखते ही बन रहा है। मंगलवार को सेक्टर- 28 बीजेपी कार्यालय पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मोके पर मौजद सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ने युवाओं में राष्ट्रभक्ति से लबरेज जोश देखकर कहा कि यें युवा ही देश को एक नई दिशा की और ले जा रहे है। देश को युवाओं की जरूरत है। युवा पीढ़ी मोदी को एक बार फिर देश की गद्दी पर दोबारा देखना चाहती है। इस मोके पर युवाओं को संबोधित करते हुए देवेंद्र चौधरी ने कहा कि फरीदाबाद में सुनामी आई हुई है लोग फरीदाबाद का ताज कृष्णपाल जी के सर पर पहनना चाहते है। वही नरेंद्र मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते है। इस मौके पर वार्ड -26 के पार्षद अजय बैसला ,प्रदीप टोंगर जिला महामंत्री, दारा सिंह चपराना, सतीश अधाना,दिनेश बैसला,जेटी तंवर,राजेन्द्र तंवर, राहुल नागर, सरस गोयल,पंकज जैन, लिखी चपराना ,तरुण शर्मा ,प्रमोद राणा, एच के सेखोन्नं,सुनील वर्मा,ललित गुप्ता,बिट्टो चपराना, अनिल चंदीला सहित कई युवा मौजूद रहे।