वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन।
Citymirrors.in-वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी नेे आज मवई गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का रिबन काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर मनोनित पार्षद बिजेन्द्र शर्मा,महेन्द्र शर्मा,युवा भाजपा नेता बिजेन्द्र सिंह,बलराज शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने टीमों के बीच टॉस कराया और खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भावना से खेलें। खेल खेलने से स्वास्थय बढिय़ा रहता है। सभी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी उतना ही महत्व दे जितना पढ़ाई को देते है। खेल में हार जीत कोर्ई मायने नहीं रखती,हारने वाली टीम भी जीतने वाली टीम के बराबर होती है। इस मौके पर मनोनित पार्षद बिजेन्द्र शर्मा व बिजेन्द्र सिंह ने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही नोएडा,मवई,इतमादपुर,बसतंपुर,आली की टीमों को शुभकामनांए देते हुए कहा कि खेल से आसपी भाईचारा बढ़ता है। उन्होनें कहा कि खिलाड़ी आज खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा के दम पर लोहा मनवा रही है और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इस अवसर पर चिमन शर्मा,बलराज शर्मा,निरंजन शर्मा,सलाउदीन,अभिषेक व चन्दर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।