Citymirrors.in-तिगांव विधानसभा में विकास कार्यों की झड़ी लगाते हुए रविवार को वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी ने इन्द्रपरस्थ कॉलोनी में 55 लाख की क़ीमत से पार्कों के नवीनीकरण का शुभ आरंभ किया। इस मौके पर वॉर्ड-26 के पार्षद अजय बैंसला मौजूद रहे। मौक़े पर आरडब्ल्यूए प्रधान रजनीश, राहुल भाटी, मीना पांडेय, शैलेन्द्र सचदेवा,सहित कई लोगों ने वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी स्थानीय पार्षद अजय बैंसला का बुके द्वारा स्वागत किया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगोंं और भाजपा कार्यकार्ताओं ने वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में जमकर नारे लगाए। इस मौके पर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने देश व प्रदेश को नई ऊचाईयां दी है। उन्होनें कहा कि सिर्फ तिगांव विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे फरीदाबाद में विकास कार्य बड़े तेज गति हो रहे है। और आने वाले दिनों में तिगांव क्षेत्रवासियों को काफी बदलाव देखने को मिलेगा। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज जनता को सभी तरह की सुख सुविधाएं घर बैठे मिल रही है पहले की सरकारो में जनता को नगर निगमो के चक्कर लगाने पडते थे और अपनी समस्याओ के लिए धरना प्रदर्शन करना पडता था परंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जबसे सत्ता संभाली है तभी से जनता को अधिकारी पूर्ण सहयोग कर रहे है । अब लोग घर बैठे अपने कई कामों को आॅनलाइन कर रहे है। देश और प्रदेश अब डिजिटल युग में जी रहा है। मानों जैसे क्रांति आ गई है। इसका सारा श्रेय माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है। इस मौके पर वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी ने स्थानीय लोगों के सामने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग खुशकिस्मत है जो आप लोगों को अजय बैंसला जैसा पार्षद मिला है जो न सिर्फ अपने वॉर्ड के लोगों के लिए बल्कि किसी के लिए भी छोटे से छोटे कार्य के लिए अपना पूरा दिन खपा देते है। इस मौके पर पार्षद अजय बैंसला ने कहा कि इन्द्रपरस्थ कॉलोनी में 55 लाख की क़ीमत से पार्कों के नवीनीकरण का शुभआरंभ होने से अब कई पार्कों में आधुनिक झूले फाउंटेन लगागे। जो कि पार्कों की खूबसूरती को और बढ़ा देगें।