बल्लभगढ़ के तेल कारोबारी दो भाइयों, उनकी पत्नियों सहित पांच लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा सिटी थाने में दर्ज।
बल्लभगढ़ के नामी ग्रामी तेल व्यपारी सहित पांच लोगों के खिलाफ सिटी बल्लभगढ़ थाने में सोची समझी साजिश के तहत धोखा धड़ी,अमानत में खयामत करके एक करोड़ 50 लाख रुपए का चुना लगाने का मुकदमा दर्ज किया हैं, सिटी एसएचओ प्रीतपाल सांगवान का कहना हैं कि इस मुकदमें की आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा करेगी।रोहित गुप्ता एंव मनोज बिंदल निवासी मकान नंबर -926 ,नियर सिविल रेस्ट हाऊस , बल्लभगढ़ ने थाने में दर्ज मुकदमे में कहा हैं कि 1 सितंबर 2016 को राजेश्वर गोयल, उसकी पत्नी कमलेश गोयल, पवन गोयल, उसकी पत्नी एकता गोयल व नीलम ने सोची समझी साजिश के तहत एक प्लाट का सौदा उनसे एक करोड़ 65 लाख रुपए किया था जिसकी रजिस्ट्री 4 सितंबर -2017 में होना तय हुआ था, ने इस प्लाट के एवज में उनसे एक करोड़ 50 लाख रुपए ले लिए, बाद में उन लोगों ने उन्हें न तो प्लाट दिए नाही उनसे लिए गए एक करोड़ 50 लाख रुपए लौटाए। इस मामले में सिटी बल्लभगढ़ थाने के एसएचओ प्रीतपाल सांगवान का कहना हैं कि शिकायत कर्ता एक दरखास्त पुलिस कमिश्नर को दी थी, जिस पर आर्थिक अपराध शाखा ने इस मसले की गंभीरता से जांच की, उसमें रामेश्वर गोयल , उसकी पत्नी कमलेश गोयल,पवन गोयल, उसकी पत्नी एकता गोयल व नीलम को दोषी पाया गया का रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर संजय कुमार को भेजी गई थी,
पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे जिसपर उन्होनें सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया, इसके आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा करेगी।शिकायतकर्ता रोहित गुप्ता का कहना हैं कि सेक्टर -10 में 500 गज का प्लाट हैं का सौदा आरोपियों ने उनसे 1 करोड़ 65 लाख रुपए किया था, जिनमें से उन्होनें एक करोड़ 50 लाख रुपए ले लिए, बाद में मालूम हुआ की उस प्लाट पर बैंक से लोन हैं , के बाद उन्होनें उनसे अपना पैसा वापिस मांगा तो कई महीनों तक उन्हें आज कल में पैसा लौटा देंगें, पर उन लोगों ने उनका पैसा नहीं लौटाया, इसके बाद उन लोगों के द्वारा उन्हें चेक दिया गया , उसे भी वापिस करवा दिया ,जब उन्होनें उन लोगों से नाराजगी जाहिर की, तो उन्होनें साफ़ तौर पर पैसा देने से साफ़ मना कर दिया।