हाउसिगं बोर्ड मार्केट 7-10 को रेगुलेंस करवाने के बाद मां मंशा देवी के चरणों में मत्था टेकने पहुँचे हरियाण के चेयरमैन धनेश अदलखा और मार्केट प्रधान वासुदेव अरोड़ा।
हरियाण के चेयरमैन धनेश अदलखा ने मॉं मंशा देवी के चरणों में किया कोटि—कोटि धन्यवाद
जय मॉं मशां देवी ,,,शुक्रवार को देवी का दिन कहा जाता है ।इस दिन मॉं की असीम अनुकंपा
अपने भक्तों पर विशेष होती है । आज शुक्रवार को मॉं के आर्शिवाद से सेक्टर 7 व 10 मार्केट दुकानदारों को सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है ,सरकार द्वारा हाउसिगं वोर्ड मार्केट 7 व 10 को रेगुलेंस कर दिया है । यह मार्केट अब अबैध नही रही है सरकार ने अपनी मंजूरी देकर इसे रेगुंलस कर दिया है । इस मार्केट को रेगुलंस कराने में भाजपा हरियाणा सरकार के चेयरमैन धनेश अदलखा को विशेष योगदान रहा । इस खबर से व्यापारियों में खुशी का माहौल देखने को मिला । खुशी के इस मौके पर ढोल पर नाचतें हुए मार्केट प्रधान वासुदेव अरोड़ा व हरियाणा के चेयरमैन धनेश अदलखा व मार्केट के दुकानदार मॉं मशां देवी के मन्दिर पहु्ंच कर मॉं को चुनरी और प्रसाद चढ़ाकर मॉं मंशा देवी के चरणों में माथा टेका और कोटी—कोटी धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मार्केट प्रधान वासुदेव अरोड़ा हरियाणा चेयरमैन धनेश अदलखा व मार्केट के दुकानदार मौजूद रहें साथ ही सभी दुकानदारो ने मार्केट प्रधान वासुदेव अरोड़ा व हरियाणा के चेयरमैन धनेश अदलखा को सह्रदय से आभार व्यक्त किया ।