आप नेता धर्मवीर भड़ाना दिन रात एक कर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे है।
भड़ाना जमीन पर काफी मेहनत करते दिखते हैं। जब भाजपा या कांग्रेस के नेता सोते रहते हैं तब धर्मबीर भड़ाना सुबह सुबह उठकर दो चार लोगों को आप की टोपी पहना आते हैं। भड़ाना सुबह के नाश्ते से पहले कुछ लोगों को हर रोज आपकी टोपी पहनाते हैं जबकि कांग्रेस वाले ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। भड़ाना तड़के ही किसी न किसी पार्क में निकल जाते हैं और वहाँ अरविन्द केजरीवाल के बारे में बताते हैं। केजरीवाल ने स्कूल अस्पतालों की लूट खसोट कैसे रुकवाया और सरकारी स्कूलों की कायाकल्प कैसे करवाया। भड़ाना इस बात को लोगो को बताते हैं फिर उन्हें आप की टोपी पहना देते हैं। आज सुबह भी भड़ाना ने कई लोगों को आप की टोपी पहनाई। हरियाणा जोड़ो अभियान के तहत गांव पाली में आप नेता धर्मवीर भड़ाना और सुभाष चंद्र ने आज कई लोगों को आपकी टोपी पहनाई।