CITYMIRR0RS-NEWS- पाली में बनाए जा रहे बूचडख़ाने को लेकर मचे बवाल पर आज विराम लगा गया। सदन की मीटिंग में निगम पार्षदों ने बूचडख़ाने को हटाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। जिसको लेकर हजारों की संख्या में नगर निगम कार्यालय पर पहुंचे लोगों को सांत्वना मिली और उन्होंने इस कार्य के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित आप नेता धर्मबीर भड़ाना का धन्यवाद जताया। जिनकी अथक मेहनत एवं प्रयासों के बल पर बूचडख़ाने को पाली से उठाने पर सहमति बन पाई। बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि यह बूचडख़ाना न केवल गांव पाली अपितु समस्त फरीदाबाद शहर के लिए समस्या उत्पन्न कर देता, इसलिए इसको किसी भी हालत में यहां बनने नहीं दिया जाने का हमने प्रण किया था। क्योंकि पाली गांव एवं आसपास का क्षेत्र हिन्दू बाहूल्य क्षेत्र है और ऐसी जगह पर बूचडख़ाना बनाया जाना कहीं तक भी न्यायोचित नहीं है। गांव पाली के आजाद भड़ाना ने कहा कि पाली गांव में खाोले जाना वाला यह बूचडख़ाना किसी भी प्रकार से जायज नहीं है। यहां हिन्दू समाज के लोग हैं और बूचडख़ाना खुलने से उनकी आस्था प्रभावित होगी। उन्होंने नगर निगम सदन की मीटिंग में प्रस्ताव पारित कर इसको हटाने जाने को उचित कदम बताया। आज इस बूचडख़ाने की कार्यवाही को रोकने के लिए आप नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में हजारों लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे। लोगों के हजूम को देखते हुए नगर निगम सदन की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें इस बूचडख़ाने को गांव पाली से हटाकर कहीं अन्यत्र स्थापित करने पर सहमति बनी। इसमें अहम भूमिका अदा करने वाले केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को आप नेता धर्मबीर भड़ाना एवं मौजिज सरदारी ने तहेदिल से आभार जताया। इस अवसर पर धर्मबीर भड़ाना के साथ पप्पू सरपंच मोहब्ताबाद, डीगा नंबरदार, होराम मास्टर, गजराज सरपंच, जगन नंबरदार, जयचंद पोसवाल, सुभाष सरपंच खेड़ी, जी आर भड़ाना नंगला, महेश फागना, आजाद भड़ाना, सुंदर सरपंच पाली, श्री भड़ाना, संजय भड़ाना, रघबर प्रधान, बेदराम सरपंच पाली, मामचंद भड़ाना, सरजीत भड़ाना, रणधीर भड़ाना, कृष्ण, ओम शांति, गिर्राज भड़ाना, पप्पी भड़ाना व सभी गांवों के मौजिज आदमी हजारों की संख्या में मौजूद थे।