CITYMIRR0RS-NEWS- नगर निगम में लगे 210 सफाई कर्मचारियों को नौकरी से हटाने जाने एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास को लेकर आदर्श कॉलोनी, मुल्ला होटल पर एक वाल्मीकि युवा सामाजिक संगठन की तरफ से अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वाधान में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजपाल बेहरोलिया, राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव एवं संस्थापक, विशेष मेहमान अतिथि धर्मबीर भड़ाना, अध्यक्ष, बडख़ल विधानसभा, आप पार्टी, मुख्य वक्ता सुनील कंडेरा, प्रांतीय महामंत्री हरियाणा मुख्य रूप से उपस्थित थे। जबकि मंच संचालन गांव पन्हैड़ा के सरपंच रवि ने किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजपाल बेहरोलिया ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने की बात करने वाली भाजपा सरकार युवाओं का बेरोजगार छीनने का काम कर रही है, निगम से 210 सफाई कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया है, जोकि सरकार की तानाशाही का सबूत है। विशेष अतिथि धर्मबीर भड़ाना ने इस मौके पर सफाई कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जब सरकार को उनकी जरूरत होती है, तो उनको नौकरी पर रख लिया जाता है और काम खत्म होने पर उनको बाहर कर दिया जाता है। सरकार प्राईवेट ठेकेदारों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, मगर इसके विपरीत सरकार रोजगार छीनने का काम कर रही है। प्रदेश सरकार की कार्यशैली से युवा, मजदूर, किसान, आम आदमी सभी वर्ग दुखी हैं। मुख्य वक्ता सुनील कंडेरा ने सम्मेलन में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि वाल्मीकि समाज के हक की लड़ाई वो हमेशा लड़ते रहेंगे। सम्मेलन में वाल्मीकि युवा सामाजिक संगठन के राकेश मंडोतिया, बंटी पंवार, सुभाष चौटाला, राजबीर, हरबीर सिंह, धर्मेन्द्र, सतेन्द्र मंडोतिया, दीपक, विनोद मंडोतिया आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।