CITYMIRR0RS-NEWS- आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने हरियाणा जोड़ो अभियान के तहत गांव बडख़ल में एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता बडख़ल मंडल अध्यक्ष नईमुद्दीन ने की। जिसमें उन्होंने गांव के लोगों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि गांव बडख़ल जोकि बडख़ल विधानसभा के नाम से जाना जाता है, किसी भी सूरत में इसकी दुर्दशा नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए उनको जो भी प्रयास करने पड़ें, वो करेंगे। भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार में बडख़ल गांव की अनदेखी की जा रही है। गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। न तो पार्षद और न ही विधायक लोगों की समस्याओं को सुनने को तैयार है। उन्होंने कहा कि बडख़ल झील को भरने के बड़े-बड़े वायदे चुनाव से पूर्व किए गए थे, मगर आज तक एक भी वादे पर विधायक खरी नहीं उतर पाई हैं। लोगों ने धर्मबीर भड़ाना को समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि गांव में न तो बिजली समय पर आती है, न पानी और सड़कों पर गंदा पानी जमा है, जिसके चलते लोग बहुत दुखी है। उन्होंने बताया कि गांव में पानी के लिए एक ट्यूबवैल लगाया गया है मगर 3 महीने हो चुके हैं वह ट्यूबवैल चालू नहीं हो पा रहा है। स्थानीय पार्षद नालियां साफ, खड़ंजे, ट्यूबलाईट एवं बोरवैल आदि छोटे-छोटे काम करवाने में भी असमर्थ हैं। इस मौके पर फरीदाबाद के प्रभारी रणजीत सिंह ने कहा कि भाजपा राज में जिस प्रकार से विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है, उससे जनता में भारी रोष और आने वाले चुनावों में जनता बीजेपी को सच का आईना जरूर दिखाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बडख़ल जोकि बडख़ल विधानसभा के नाम से जाना जाता है, को विशेष महत्व दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ राजूद्दीन, सुनील ग्रोवर, कुलदीप चावला, समसुद्दीन, हाजी अहमद खान, फजर खां, सुबेदार सत्तार, फकरू फौजी, मौसिम खान, अमित त्यागी, मंजीत सैनी, नईम खान, ताहिर, अखतर आदि सहित सैंकड़ों महिलाएं मौजूद थी।