किसान -मजदूर पंचायत के प्रभारी पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर का जगन डागर ने किया जोरदार स्वागत
CITYMIRRORS-NEWS-आगामी एक अक्तुबर को बल्लभगढ़ की अनाज मण्डी में आयोजित होने वाली किसान -मजदूर पंचायत को एन आई टी -86 विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पंचायत के प्रभारी एवं पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर रविवार को एक अक्तुबर को बल्लभगढ़ की अनाज मण्डी में आयोजित होने वाली किसान -मजदूर पंचायत का न्यौता लेकर एन आई टी 86 में आए थे। इससे पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर एवं युवा कांग्रेस के जिला महासचिव डा सतेन्द्र डागर ने विधायक धर्म सिंह छो·र एन आई टी -86 विधानसभा में ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर ने गुलाबी पगड़ी बांध कर पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर भव्य स्वागत किया। तालियों की गडग़ड़ा हट में जगन डागर ने छोकर को आशवासन दिया कि किसान मजदूर पंचायत में विकास पुरूष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा के आहवान पर आयोजित होने वाली पंचायत में हजारों के तदाद में एन आई टी विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा की दहाड़ को सुनने के लिए पंचायत में शिरकत करेंगे। लोगों ने जगन डागर के आहवान पर हाथ उठाकर छोकर को आश्वासन दिया कि भारी तदाद में वह अपने लोकप्रिय नेता हुडडा की पंचायत में पहुंचेंगे और उनका सहयोग करेंगे। इस अवसर पर धर्मसिंह छोकर ने कहा कि पूर्व पार्षद जगन डागर भूपेन्द्र सिंह हुडडा के रत्नों में से एक हैं। जगन डागर जो कहते हैं वह करते भी है यह तो स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री हुडडा कहते हैं कि जगन डागर भविष्य नेता है जो कि एक जनसेवक के रूप में उभरेंगे। साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज किसान-मजदूर-व्यापारी के साथ-साथ हर वर्ग दुखी व परेशान है और उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा ने समूचे प्रदेश में किसान-मजदूर पंचायत के माध्यम से सरकार को जगाने का काम कर रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि आगामी एक अक्तूबर को बल्लभगढ़ की अनाज मण्डी में आयोजित होने वाली किसान मजदूर पंचायत में भारी से भारी संख्या में पहुंचकर हुड्डा की आवाज को फरीदाबाद से भी बड़ी ताकत प्रदान करने का काम करें, जिससे कि इस गूंगी बहरी सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाया जा सके। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव डा सतेन्द्र डागर, सूमेर डागर, रफीक प्रधान, अनिल पोसवाल, मुकेश अग्रवाल, सोनू खान, साकिर , प्रदीप मुदगिल, रशीद खान, जोगिन्दर डागर , राणा यादव, मुन्ना ठाकुर, अमरपाल, प्यारेलाल, किरण तिवारी, धन सिंह, प्रदीप डागर, लज्जाराम, उसमान प्रधान, संजय नागर, जे पी राय, आर सी पाल, नान·, बजरंग, केसर डागर, ,आर के शर्मा, सुरेश मौर्या, डब्बू, बॉबी, रमेश मास्टर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।