Citymirrors-news- आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर
भड़ाना के नेतृत्व में आज भाजपा छोड़कर आई महिला नेताओं ने आप का दामन
थामा। भाजपा नेत्री अनीता चौहान, सरला बिष्ठ, सुदेश कृष्णा, रवीना,
सुरेश, गायत्री, दीपक, कलावती, मालती एवं इंटरनेशनल क्राइम बांच के
राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने कहा कि वो केजरीवाल की कार्यशैली और
नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में आए हैं और उनको पूरा
विश्वास है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी। इस अवसर पर आप
नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में आप की सरकार आने पर सभी को
दिल्ली की तर्ज पर पानी माफ एवं बिजली हाफ रेट में दी जाएगी। केजरीवाल
सरकार ने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयास
किए हैं और काफी हद तक इसमें सफलता भी पाई है। जबकि हरियाणा में खट्टर
सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। चाहे भ्रष्टाचार का मुद्दा हो या
विकास का भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। आप नेता धर्मबीर भड़ाना
ने कहा कि हरियाणा में हालात बद से बद्दतर होते जा रहे हैं, अधिकारी अपनी
मनमानी कर रहे हैं और आम जनता को चारों तरफ से लूटा जा रहा है।
भ्रष्टाचार को खत्म करने के ढोल पीटने वाली खट्टर सरकार को वोट देकर आज
लोग अपना माथा पीट रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को
भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयास किए हैं और काफी हद तक
इसमें सफलता भी पाई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के
नेतृत्व में चलाया जार हे आम आदमी पार्टी के हरियाणा जोड़ो अभियान के तहत
अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा र हा है और पार्टी में शामिल
होने वाले कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलेगा।उन्होंने कहा कि केवल
‘आपÓपार्टी ही आम आदमी व गरीबों की सुनती है, भाजपा में पैसे का बोलबाला
है। इस अवसर पर इ स. तेजवंत सिंह, बिट्टू सिंह, विजय गुर्जर, सुमन मलिक,
विशाल गौतम, विजय थपलियाल, चमन मलिक आदि मौजूद थे।