मुझे एक बार मौका दें, दूसरी बार मेरा काम मुझे वोट देंगा। धर्मबीर भड़ाना

Citymirrors.in-सोमवार को बड़खल विधानसभा के भगत सिंह कॉलोनी धर्मबीर भड़ाना आप नेता ने आम आदमी पार्टी का प्रचार डोर टू डोर कर किया। प्रचार के दौरान धर्मबीर भड़ाना लोगों के बीच सादे तरीके से पैदल चलकर पहुँचे । जैसे ही लोगों को पता चलता है कि आम आदमी पार्टी वाले आए हैं लोग अपनी समस्याओं को बताने के लिए घर से बाहर निकल पड़े। समस्याओं को लेकर आम पब्लिक में इस कदर गुस्सा दिखा की लोग मौके पर ही विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि आप मुझे वोट दीजिए मैं आपके दुख दर्द का साथी बनने का वचन देता हूं अगर मैं अपनी बातों पर अटल नहीं रहा तो मुझे भी वहीं सजा देना जो आज जनता स्थानीय विधायक को देने के लिए मन बना चुकी है मुझे एक बार मौका दें दूसरी बार मेरा काम मुझे वोट देंगा। आपका प्यार मुझे वोट देंगा। धर्मवीर भडाना ने कहा कि वह जहां जा रहे हैं लोगों का गुस्सा इस तरह से दिखाई दे रहा है जैसे कि स्थानीय विधायक उन लोगों के बीच में कभी आई ही ना हो। उन्होंने कहा कि धर्मवीर भड़ाना आपका है और आप मेरे परिवार है। इस मौके पर सूबेदार सत्तार, सूबेदार सोनू राज, संजय ठाकुर, प्रवक्ता कुलदीप चावला, एडवोकेट डी.एस चावला , बहन रितु कौर,हैप्पी सिंह, मुकेश यादव, नौजवान साथी सागर दुआ, भाई भूषण सिंह और आज भगत सिंह कॉलोनी में हमारे गुरुजी के रिश्तेदारों ने घर पर स्वागत किया उनका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं सभी नौजवान साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद