Citymirrors.in-फरीदाबाद: लम्बे समय बाद सोमवार को महाशिवरात्रि त्यौहार आया है, जिसको लेकर शहर में जगह-जगह भव्य आयोजन किए गए और शिव की बारात निकाली गई। एन.एच.1 मार्किट से लेकर नीलकंठ मंदिर तक धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ शिव भगवान की बारात निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत करते हुए आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने शिरकत की और शिव भगवान की अराधना की। उनके साथ मौजूद स. तेजवंत सिंह, राजूद्दीन, सुनील ग्रोवर, डी एस चावला, निरंकार सिंह, सोनू आदि ने भगवान शिव की बारात निकलवाई और पुष्प बरसाए।आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने शिव की महिमा का बखान करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि को भगवान शिव की आराधना का मुख्य त्योहार माना जाता है। शिव को महाशिवरात्रि बहुत प्रिय है। इस दिन ही शिव करोड़ों सूर्य के समान प्रभाव वाले रूप में अवतरित हुए थे। मान्यता है कि इसी दिन उनका और माता पार्वती का विवाह भी हुआ था। शिव का आर्शीवाद पाने के लिए भक्त व्रत भी रखते हैं। महाशिवरात्रि पर व्रत रखने का एक अलग ही महत्व है। इस अवसर पर धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि महाशिव रात्रि वैसे तो मंदिर में धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन शिव बारात देखने लायक होती है। उन्होनें कहा इस बार एन.एच.1 स्थित नीलकंठ मंदिर में शिव की अनोखी झांकिया देखने को मिले,जिसने सभी का मन मोह लिया।