Citymirrors.in-आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका पर पुलवामा हमले के शहीदो की याद में आयोजित कवि सम्मेलन के माध्यम से
कवियों द्वारा सिख समुदाय के उडाए गए उपहास की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि वो किसी भी सूरत में चाहे कविताओं के माध्यम से या हास्य व्यंगय के माध्यम से सिख समुदाय का मजाक पसंद नहीं करेेंगे। उन्होंने कहा
कि सिख समुदाय का देश की आजादी से लेकर देश की संस्कृति और सभ्यता में
महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायिका श्रीमती
सीमा त्रिखा द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में आए हुए कवियों कुमार विश्वास
ने सिख समुदाय पर फूहड़पन टिप्पणी की, जिसको लेकर सिख समुदाय के लोगों
में भारी आक्रोश है। सिख समुदाय के लोगों ने इसको लेकर स्थानीय विधायिका
और कवि कुमार विश्वास पर मामला दर्ज कराने को लेकर एसजीएम नगर थाना में
शिकायत भी दी है। उन्होंने श्रीमती सीमा त्रिखा से सिख समुदाय से माफी
मांगने की अपील की और कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी सूरत में सिख समुदाय
का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। भड़ाना ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीदों
की याद में कवि सम्मेलन का आयोजन तो किया गया, मगर शहीदों को श्रद्धांजलि
तक नहीं दी गई। सिख समाज के गुरु गोबिन्द सिंह, गुरु नानक देव सिख समुदाय
के बड़े संत हुए हैं। शहीद भगत ङ्क्षसंह, सुखदेव, राजगुरु के बलबूते पर
देश आजाद हुआ था। सिख समुदाय स्थानीय विधायिका का आगामी चुनावों मे पूरी
तरह बहिष्कार करेगा और उनकी नाराजगी का नुकसान उनको झेलना पड़ेगा। अगर
स्थानीय विधायक ने सिख समुदाय से माफी नहीं मांगी तो शहर भर में प्रदर्शन
किए जाएंगे।