किसी भी प्रतियोगिता में हार जीत खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर निर्भर करती है। धर्मवीर भड़ाना।
CITYMIRR0RS-NEWS- रविंद्र फागना ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल हरियाणा क्रिकेट अकैडमी और द क्रिकेट गुरुकुल की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें मंगलवार को आप प्रार्टी नेता धर्मवीर भड़ाना मुख्यतिथि के रुप में पहुंचे। इस मौके पर आयोजकों ने धर्मवीर भड़ाना का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त
किया। वहीं खिलाड़ियो को अच्छा खेलने के लिए अपनी और शुभकांमनाए दी। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने कहा
कि खिलाड़ियों को बधाई देता हूॅ कि वह अच्छा खेले और जी भर कर खेले । खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करें। किसी भी प्रतियोगिता में हार जीत खिलाड़ियों के आत्मविश्वास
पर निर्भर करती है। टूर्नामेंट के आयोजक सतीश फागना ने बताया की द क्रिकेट गुरुकुल की टीम ने टॉस जीतकर पहले हरियाणा क्रिकेट अकैडमी की टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम ने 20 ओवरों में 132 रन बनाए। बल्लेबाज कुलदीप ने दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 63 रन और अखिल कुहार ने 19 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों ने भी टीम के लिए रन जोड़े। द क्रिकेट गुरुकुल
की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रदीप पाराशर ने चार ओवरों में 26 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि चंद्रपाल सैनी, सोनू राठी, सुनील डागर
ने एक-एक विकेट ली। 132 रन के जवाब में द क्रिकेट गुरुकुल की टीम भी 20 ओवरों में 132 रन पर ऑलआउट हो गई। आयोजककर्ताओं ने सुपर ओवर कराया। एक
ओवर में द क्रिकेट गुरुकुल ने 10 रन बनाए। इसके जवाब में हरियाणा अकैडमी
ने पांच गेंदों में सात रन बना लिए थे, लेकिन बल्लेबाजी कर रहे विरेंद्र
दहिया ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। इसके साथ
ही हरियाणा अकैडमी फाइनल में पहुंच गई है। कुलदीप को शानदार अर्धशतक
लगाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।