दीक्षा भाटी16 दिसम्बर को दुबई में डांस के फाईनल मुुकाबला में लेगी भाग।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को सही साबित किया ।
CITYMIRRORS-NEWS-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम आज हरियाणा सहित पूरे ही भारतवर्ष में पूरी तरह से सफलता की बुलंदियों को छू रहा है और हमारे देश व प्रदेश के लोगों की सोच में भी बदलाव आया है उसी का प्रतिफल है कि आज देश व प्रदेश की बेटियां विश्वस्तर पर अपनी पहचान बना रही है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी कुंवर उमेश भाटी की सुपुत्री दीक्षा भाटी ने। दीक्षा भाटी आगामी 16 दिसम्बर को दुबई में फाईनल मुुकाबला होना है इसके लिए उनका चयन मानव रचना यूनिवर्सिटी में आयोजित मास्टर पीस 2017 के दौरान रेडियो मिर्ची के चर्चित रेडियो जॉकी नावेद और टीवी रियालिटी शो रोडिज फेम रणविजय ने किया। दीक्षा मानव रचना में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा है। वह ताईक्वांडो में ब्लैक बैल्ट भी है और इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओ में समय समय पर हिस्सा लेती रही है और कई पुरस्कारो व मैडलो पर भी कब्जा जमाया। दीक्षा ने बातचीत में बताया कि मेरे इस मुकाम में पहुंचाने का श्रेय में अपने माता-पिता को देती हूं जिन्होंने सदैव मेरा सहयोग किया। वहीं उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ साथ अगर हम किसी भी प्लेटफार्म को चुने और अच्छा करे तो अवश्य ही सफलता मिलती है।दीक्षा ने बताया कि मैने पहले भी कहा माता पिता ने सदैव मेरा सहयोग किया और मेरे निर्णय में किसी तरह का प्रश्रचिन्ह नहीं लगाया।मेरा मुख्य लक्ष्य अपने अभिभावको का नाम रोशन करना है उसी को लेकर मैं हर कार्य करती हूं। आज टेलेंट की पहचान है और अगर किसी में भी टेलेेंट हो तो उसका चयन निश्चित रूप से होना ही है। उन्होंन कहा कि आज भी कई कंपनियो में काम करने वो कई ऐसे लोग मिल जायेंगे जो नौकरी के साथ खुद के एक्सपोजर के लिए दूसरे कार्यो मे भी अपना भाग्य आजमाते है और अगर उनमें टेलेंट होता है तो वह आगे बढ़ जाते है।