पार्षद दीपक यादव ने 42 लाख की लागत से पानी के पाइप लाइन का उद्घाटन किया।
CITYMIRR0RS-NEWS- मंगलवार को वार्ड नंबर 36 त्रिखा कॉलोनी में विकास के पहिए को आगे बढ़ाते हुऐं स्थानीय पार्षद दीपक यादव ने 42 लाख की लागत से पानी के पाइप लाइन का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पार्षद दीपक यादव का फूल मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया । वही सीनियर सिटीजन ने इस कार्य के लिये उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टिप्पर चंद भी मौजूद रहें। इस मौके पर पार्षद दीपक यादव ने कहा की वार्ड 36 के लोग कई सालो से इस पानी की समस्या से जूझ रहे थे ।वार्ड में विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए आज 42 लाख की लागत से पानी के पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया जा रहा है। वार्ड के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले। ऐसा मेरा पहला सपना है। इस मौके पर सुन्दर यादव, धर्मवीर प्रधान,राव जीतराम,मास्टर ओमदत्त शर्मा,जगमाल यादव, बालकिशन प्रधान,अमरुद्दीन खान, पंडित प्रेमशंकर,तारा चंद शर्मा, सुरेश, सहित कई
लोग मौजूद रहे।