Home›Faridabad›निगम सदन की बैठक में वार्ड 36 के पार्षद दीपक यादव ने मिर्जापुर डेयरी जोन के अंतर्गत निगम की 20 एकड़ जमीन पर कब्जा कर आरएमसी प्लांट लगाने का मुद्दा काफी जोरशोर से उठाया
निगम सदन की बैठक में वार्ड 36 के पार्षद दीपक यादव ने मिर्जापुर डेयरी जोन के अंतर्गत निगम की 20 एकड़ जमीन पर कब्जा कर आरएमसी प्लांट लगाने का मुद्दा काफी जोरशोर से उठाया
Citymirrors.in-नगर निगम सभागार में मंगलवार को हुई सदन की बैठक काफी हल्के फुल्के मौहोल में सपन्न हो गई। सूत्रों के अनुसार अगर माना जाए तो इसके पीछे नवनियुक्त कमिश्नर अनिता यादव हाथ है। जिन्होंने नाराज कई पार्षदों की मांगा को बैठक से पहले ही मान लिया गया। वॉर्ड की विभिन्न समस्या को दुरुस्त करने का काम शुरु हो गया था। मंगलवार को सदन की बैठक शुरु होने पर पार्षद दीपक यादव ने कमिश्नर अनिता यादव का बुके द्वारा स्वागत किया। सदन की बैठक में पार्षद दीपक यादव ने वार्ड में हो रहे विकास कार्यों पर कमिश्नर अनिता यादव का धन्यवाद किया। वहीं सदन की बैठक में वार्ड 36 के पार्षद दीपक यादव ने मिर्जापुर डेयरी जोन के अंतर्गत निगम की 20 एकड़ जमीन पर कब्जा कर आरएमसी प्लांट लगाने का मुद्दा काफी जोरशोर से उठाया। और कब्ज़े वाली जगह की फ़ोटो दिखाई । जिस पर कमिश्नर अनिता यादव ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारी को लताड़ लगाते हुए कब्जे को तुरंत हटाने का निर्देश दिया। और कहा सरकारी जमीन पर किसी को भी कब्ज़ा नही करने दिया जायेगा।