पुलिस महानिदेशक बलजीत सिंह संधू ने कहा कि प्रदेश में 15 हजार पुलिसकर्मी भर्ती किए जाएंगे।
CITYMIRRORS-NEWS- बलजीत सिंह संधू पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने आज पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-21सी में फरीदाबाद के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी व जिले के सभी पुलिस उपायुक्त एवंम सहायक पुलिस आयुक्त व जिला के सभी थाना प्रभारी एवमं अपराध शाखा के सभी प्रभारी मौजूद थें । माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने सभी पुलिस अधिकारियों को लोगो की मदद के लिए आगे आने के लिए कहा एवमं जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिये। डीजीपी ने कहा कि हरियाणा राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दुर्गा ऑपरेशन चलाया जा रहा है उन्होने कहा कि दुर्गा आपरेशन शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गांव एवंम कस्बो के स्कूल एवंम कॉलेजो में भी महिलाओं/छा़त्राआें की विशेष सुरक्षा करने के लिए चलाया जाना चाहिए इसी के चलते उन्होने कहा कि जिला के अन्दर एक महिला थाना है जिसमें महिलाओ की समस्या से संबंधित काफी शिकायतें आती रहती है जिनका समय पर निपटारा करने के लिए थाने के अन्दर महिला पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों की संख्या बढाई जाएगी।क्राइम पर अंकुश लगाने के मकसद से उत्तरप्रदेश की तर्ज पर पंचकूला में हरियाणा 100 सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है। किसी भी जिले से पीड़ित व्यक्ति 100 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी दे सकता है, जहां से संबंधित जिले के कंट्रोल रूम को जानकारी दी जाएगी। इसके बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ का गठन किया जाएगा। टीम स्पेशल अभियान चलाकर काम करेगी। साथ ही, ड्रग्स तस्करों को दबोचने के लिए भी एसटीएफ का गठन होगा। टीम में डीएसपी रैंक के चार अधिकारियों के अलावा अन्य पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो आईजी की देखरेख में काम करेंगे। इस टीम का हेडक्वॉर्टर गुड़गांव में बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 हजार पुलिसकर्मी भर्ती किए जाएंगे। पांच हजार पुलिसकर्मी जून में भर्ती किए जाएंगे। इसके बाद सात हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी, फिर सीधे तौर पर सब-इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टरों की भर्ती की प्लानिंग है। यह बात पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने गुरुवार को सेक्टर-21सी स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस में कही। वह पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार फरीदाबाद में क्राइम मीटिंग लेने आए थे। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के लिए 600 वाहन खरीदे जाएंगे, जो जीपीएस सिस्टम व आधुनिक सॉफ्टवेयर से लैस होंगे। फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस भी खरीदी जाएंगी। पुलिस महानिदेशक हरियाणा एवंम पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने एन.आई.टी थाना परिषर में बने सरकारी क्वार्टरों का निरीक्षण किया तथा टाउन नं0 1 की मर्किट में लगे सीसीटीवी कैमरा का भी निरीक्षण किया तथा मार्किट नं0 1 के दुकान दारो एवंम वहा के स्थानीय लोगो से तथा मार्किट में आने जाने वाले लोगो से बातचीत की।