सीवर के पानी से बने गंदे तालाब ने ली एक व्यक्ति की जान, डूबने से हुई व्यक्ति की मौत
CITYMIRRORS-NEWS-शिव शारदा कॉलोनी में रहने वाले विष्णु की सीवर के पानी से बने गंदे तालाब में गिरकर मौत हो गई, विष्णु रात के वक्त खाना खाने के बाद छत पर बने शौचालय में शौच करने के लिए गया था, लेकिन अंधेरा होने की वजह से उसका पैर फिसल गया और घर के ही पीछे बने गंदे पानी के तालाब में गिर गया, पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम बादशाह खान अस्पताल में करवाया।गंदा पानी कॉलोनी के घरों से निकलने वाले सीवर के पानी से तालाब बन गया जिसमें डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । फरीदाबाद की शिव शारदा कॉलोनी में रहने वाला विष्णु रात के वक्त खाना खाने के बाद छत पर बने शौचालय में शौच करने के लिए गया था लेकिन अंधेरा होने की वजह से उसका पैर फिसल गया और घर के ही पीछे बने गंदे पानी के तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई । प्रत्यक्षदर्शी पवन ने बताया कि रात का वक्त था और विष्णु ऊपर छत पर गया तो उसकी दीवार से उसका पैर फिसल गया और वह कलौनी के बीचो-बीच बनी इस गंदे पानी के तालाब में गिर गया । जब तक विष्णु को इस पानी से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवा दिया और आगे की कार्यवाही शुरु कर दी ।