विविध-यामिनी चुनी गई मिस बीबीए
CITYMIRRORS-NEWS-डीएवी शताब्दी कॉलेज में बुधवार को बीबीए और बीटीटीएम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में दोनों कक्षाओं के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों ने तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में यामिनी को मिस बीबीए राजबाबू को मिस्टर बीबीए, रेनू रावत को मिस ब्यूटीफुल और जीवन गैरे को मिस्टर हैंडसम, प्रशांत रतरा को शाइ¨नग स्टार आफ द डिपार्टमेंट चुना गया। इसके अलावा अर्पित को मिस्टर कलाकार, निशा को मिस ¨ससियर, अंकुर पाल को मिस्टर ¨ससियर चुना गया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश अहूजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें कॉलेज के बाहर असल चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। अाप किसी भी फील्ड में नाम कमाएं । कही भी रहे। लेकिन अपने माता पिता आदर मान सम्मान जरुर करते रहे। क्योकि उनका आशीर्वाद आप को हर चुनौतियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करेंगा। आप अपने समाज में कुछ नेक कार्य करते हुए समाज और देश की तरक्की में अपना योगदान दे।