दीवाली के उपलक्ष में राजस्थान एसोसिएशन द्वारा दिवाली परिवार मिलन, गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट प्रसाद का आयोजन ।
Citymirrors-news- दीपावली के उपलक्ष में राजस्थान एसोसिएशन द्वारा दिवाली परिवार मिलन, गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट प्रसाद का कार्यक्रम राजस्थान भवन सेक्टर 10 फरीदाबाद में रखा गया । कार्यक्रम का आरंभ पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया साथ ही कार्यक्रम से पूर्व “एक दीया बेटी के नाम” जैसा एक खूबसूरत विचार राजस्थान एसोसिएशन के सदस्यों ने रखकर दीए जलाएं।
राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान श्री अरुण बजाज जी ने आए सभी सदस्यों को संबोधित किया एवं दीपावली के इस शुभ अवसर पर सभी को बधाई दी। इसके पश्चात महासचिव श्री राजकुमार अग्रवाल जी ने सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और भजन संध्या आरंभ करने के लिए आग्रह किया ।
भजन संध्या मशहूर “कोमल चोपड़ा एंड पार्टी” ने अपने तीन मुख्य कलाकारों के साथ सदस्यों के आगे प्रस्तुत किया भजन संध्या आरंभ होने के साथ ही बहुत ही खूबसूरत और मन मोह लेने वाले “श्री राधा कृष्ण जी” के भजनों ने सदस्यों का मन मोह लिया जिस पर राजस्थान एसोसिएशन के सदस्यों ने जी भर कर नृत्य किया और ऐसे खूबसूरत भजनों का आनंद सभी सदस्यों ने लिया I
दीपावली के इस अवसर पर कार्यक्रम से पहले प्रधान श्री अरुण बजाज जी ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए राजस्थान एसोसिएशन के सदस्य श्री मानक लाल भंसाली जी एवं भजन सम्राट श्री विनोद अग्रवाल के स्वर्गवास पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी सदस्यों ने उनको श्रद्धांजलि दी ।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लिया एवं सभी सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग एवं योगदान दिया जिससे यह एक सफल कार्यक्रम बन सका ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान श्री अरुण बजाज ,महासचिव राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज रूंगटा, कार्यक्रम संयोजक मधुसूदन लड्ढा सदस्य श्री ऋषि अग्रवाल, एल.एम.नेहवर, रमेश झवर, नारायण झवर, मधु सुधन माटोलिया ,मनोज टाटिया, सुरेश राठी ,के.के. मिश्रा और विशेष रूप से प्रमोद टिेबड़ेवाल एवं दिनेश अग्रवाल के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न किया गया ।