डीएलएफ इंडस्ट्री एरिया में साईबर लर्निंग कंप्यूटर लैब का उद्घाटन हुआ।
CITYMIRR0RS-NEWS- साईबर लर्निंग कंप्यूटर लैब का टैप डीसी में औपचारिक रूप से आरंभ यहां डीएलएफ इंडस्ट्री एरिया में एओटीएस जापान के विख्यात स्किल डेवलपमैंट विशेषज्ञ (आटोमोटिव सैक्टर)श्री अकीरा कुरीयामा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री कुरीयामा ने टैप डीसी साईबर लर्निंग कंप्यूटर लैब के कन्सैप्ट की जहां मुक्तकंठ से सराहना की वहीं आपने इस संबंध में जापान के विशेषज्ञों से टे्रनिंग संबंधी प्रावधान का सुझाव भी दिया। टैप डीसी साईबर लर्निंग कंप्यूटर लैब माइक्रोसाफट इंडिया के एटीसी के रूप में अधिकृत है। कुरीयामा ने भारत में स्किल इंडिया संबंधी प्रोजैक्ट के लिये जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुक्तकंठ से सराहना की, वहीं विश्व स्तरीय ट्रेनिंग सुविधाओं के लिये टैप डीसी को एक श्रेष्ठ सैंटर करार दिया। श्कोरियामा ने टैप डीसी के साथ स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत अगले स्तर पर कोर्स मैटीरियल को एक्सचेंज करने की भी सहमति दर्शाई ताकि भारतीय एमएसएमई विशेषकर फरीदाबाद व एनसीआर के लोगों को जापानी कंपनियों के सहयोग से नई ट्रेनिंग मिल सके।
टैप डी सी की सीईओ सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा भी जापान में इस वर्ष के अंत में इसी अंडरस्टेंडिंग के तहत विशेष ट्रेनिंग लेंगी। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा जिन्होंने यह स्किल डेवलपमैंट सैंटर प्रमोट किया है, ने अकीरा कुरीयामा का स्वागत करते हुए उनके द्वारा अपनी आगामी विजिट में मुख्य वक्ता के रूप में सेमिनार को संबोधित करने की सहमति के लिये आभार व्यक्त किया। श्री मल्होत्रा के साथ श्री गौतम मल्होत्रा ने श्री कुरीयामा को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।