CITYMIRR0RS-NEWS- डीएलएफ इंडस्ट्रीज ने सोमवार को डीएलएफ एरिया में सफाई अभियान चलाया ।जिसमें एमएसएमई के माननीय सचिव मंत्रालय डॉ अरुण कुमार पांडा ने मुुुख्याअतिथि के रूप मैंं मौजूद रहे। वहीं ज्वाइंट सक्रेटरी सुश्री अल्का अरोड़ा ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन नीलकंठ फाउंडेशन और डीएलएफ इंडस्ट्रीज द्वारा डीएलएफ औद्योगिक
नगरी में स्वच्छ अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर प्रेसीडेंट जेपी मल्होत्रा ने सचिव मंत्रालय डॉ अरुण कुमार पांडा को अवगत कराया कि स्ट्रॉम वॉटर ड्रेन सिस्टम की अगले 4/5 दिनों में जेसीबी का उपयोग करके
साफ करने और नालियों की साफ सफाई कर दिया जाएगा। ताकि आने वाले बरसात के मौसम में डीएफओ के सदस्यों को पानी के प्रवेश का सामना न करना पड़े। इस मौके पर आईएमएसएमई के प्रेसीडेंट राजीव चावला भी मौजूद रहे। इस मौके पर माननीय सचिव डीएलएफ इंड्यूट्रीज एएसएन इस अभियान को लेकर वह साफ करने के तरीके से काफी खुश दिखाई दिए । इस मौके पर स्वयंसेवकों की एक टीम ने भी
भाग लिया।