डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ औद्योगिक विकास पर विशेष रूप से ध्यान दिया है। जे पी मल्होत्रा
CITYMIRRORS-NEWS-डीएलएफ इंडस्ट्रीयल एरिया, सेक्टर-32 आने वाले समय में मॉडल इंडस्ट्रीयल एस्टेट के रूप में न केवल अपनी पहचान बनाएगा बल्कि इससे निवेश व रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। इस हेतु डीएलएफ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ने बहुत कार्यनीति तैयार की है ताकि निवेश को प्रोत्साहन मिले। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने कहा कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ औद्योगिक विकास पर विशेष रूप से ध्यान दिया है और इसके सकरात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। एसोसिएशन की 15वीं वार्षिक आम सभा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जे पी मल्होत्रा ने कहा कि सदस्यों के सहयोग व टीम भावना से 15 वर्ष के सफर में एसोसिएशन ने अपनी प्रभावी पहचान बनाई और औद्योगिक समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को निभाया। केद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, विधायिका सीमा त्रिखा की विशेष रूप से सराहना करते कहा कि डीएलएफ इंडस्ट्रीयल एरिया फेस १-२ और न्यू डीएलएफ के विकास व यहां इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिये इन जनप्रतिनिधियों ने जो सहयोग दिया वह वास्तव में उल्लेखनीय है। इस मौके पर कार्यक्रम में एचएस मलिक चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमिटी गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा पहुंचे।
क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये जारी विभिन्न प्रोजैक्टों का जिक्र करते हुए मल्होत्रा ने कहा कि इन कार्यों में भागीदारी के लिये सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। आपने विश्वास व्यक्त किया कि जो कार्य चल रहे हैं वह निर्धारित समयावधि में पूरे होंगे। मल्होत्रा ने कहा कि डीएलएफ में कार्यरत उद्योग टैक्सटाईल, गारमैंट, आटो इलैक्ट्रीकल, फोरजिंग, लाईट इंजीनियरिंग, फाईबर ग्लास मोल्डिंग, टैस्टिंग मशीन, एक्सपोर्ट हाउस, इलैक्ट्रीकल पाईप, मार्डन मशीन शॉप, होम अपलाईसैंस से जुड़े हैं और रोजगार व राजस्व के रूप में अपना योगदान सरकार व मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट में दे रहे हैं।
आपने विश्वास व्यक्त कयाि कि आने वाले समय में एसोसिएशन औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिये और अधिक प्रभावी गति से कार्य करेगी।
इस अवसर पर सदस्यों को 15 वीं एनीवसरी रिकोग्नाईजेशन अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान संदीप गुप्ता व सलाहकार एम पी रूंगटा ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में एसोसिएशन सदस्यों के सहयोग से नई उपलब्धियां अर्जित करेंगी।
एसोएिशन के सलाहकार टी सी धवन ने मेट्रो रेल व नेशनल हाईवे के नजदीक होने के कारण डीएलएफ की महत्ता बढऩे का जिक्र करते विश्वास जताया कि डीएलएफ आने वाले समय में नई पहचान के साथ उभरेगा। कार्यक्रम में एचएस मलिक चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमिटी गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा को पौधा भेंट किया गया। वहीं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नवदीप चावला, एस के बत्तरा व रवि जिंदल ने 15वीं वर्षगांठ कार्यक्रम के लिये श्री मल्होत्रा की मुक्तकंठ से सराहना की। वार्षिक रिर्पोट विजय आर राघवन ने प्रस्तुत की जबकि धन्यवाद प्रस्ताव के के नांगिया ने प्रस्तुत किया।की
इस अवसर पर इक्नोमिक रिफोर्म जीएसटी-इम्पैक्ट ऑन एमएसएमई विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसमें पीएचडी चैम्बर, फिक्की और एसोचैम के इनडायरैक्ट टैक्सिस चेयरमैन श्री विमल जैन ने जीएसटी संबंधी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में सिडबी के महाप्रबंधक ऋषि त्रिवेदी ने एसोसिएशन द्वारा जीएसटी पर चल रहे कार्यक्रमों की मुक्तकंठ से सराहना की। जेपी मल्होत्रा ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान संजीव खेमका, फरीदाबाद चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एस के बत्तरा, लघु उद्योग भारती के प्रधान अरूण बजाज, मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान अजय जुनेजा, आईएमटी प्रधान पीजेएस सरना, एफएसआईए के प्रधान जी एस त्यागी व लघु उद्योग भारती के रमेश झंवर का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया जिनका सहयोग एसोसिएशन के साथ बना रहा।