डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सफाई अभियान चलाया
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-31 डीएलएफ एरिया पुलिस चौकी के पास में 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चल रहे सफाई अभियान के तहत लोगों को जोड़ने के लिए डीएलएफइंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सफाई अभियान चलाया। इस अभियान को स्वचछता ही अभियान है नाम दिया गया। दो दिन तक चले इस अभियान में स्थानीय पार्षद अजय बैंसला ने भाग लिया । डीएलएफइंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने इस मौके पर पहुंचे पार्षद अजय बैंसला का बुके देकर स्वागत किया । जेपी मल्होत्रा ने बताया कि एसोसिएशन की और से चले इस सफाई अभियान के तहत करीब 2 जेसीबी मशीन दो ट्राली से हम लोगों ने कई जगहों पर सफाई करवाई । वहीं हम लोगों ने खुद आज करीब कई किलोमीटर तक सफाई की इसमें कई उद्याेगपतियों ने सहयोग किया। हमने विशेष रुप से कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को सफाई अभियान में सहयोग देने और साफ सफाई रखने के लिए जागरुक किया। डीएलएफइंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने बताया कि हमने आज कई जगहों पर सड़क की मरम्मत करवाई है। इसमें विशेष रुप से नगर निगम और स्थानीय पार्षद अजय बैंसला जी का सहयोग रहा है। इस मौके पर पार्षद अजय बैंसला उद्योगपति टीसी धवन और डीएलएफइंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा सहित कई उद्योगपतियों ने सड़क पर सफाई अभियान में अपना सहयोग किया
और आगे भी इस तरह के अभियान को चलाने का प्रण लिया।