डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन और रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के सहयोग से चलाया सफाई अभियान।
CITYMIRRORS-NEWS-डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने यहां नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन और रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन के सहयोग से राजीव नगर आईपी कालोनी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि स्वच्छता अभियान के तहत 6 घंटे तक लगातार सफाई के लिये स्वयंसेवक जुटे रहे और यह अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। डीएलएफ इंडस्ट्री एरिया फेस-1 के पीछे बसे राजीव नगर, आईपी कालोनी में इस अभियान के संबंध में एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने बताया कि स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता के साथ-साथ लोगों में स्वच्छता के प्रति योगदान की भावना को प्रोत्साहित करना ही इस मुहिम का उद्देश्य रहा। मल्होत्रा ने बताया कि स्वच्छता के इस अभियान में दो जेसीबी, डम्पर, ट्रैक्टर-ट्राली, ५० से अधिक स्वयंसेव·, नीलकंठ फाउंडेशन के सहयोग से लगातार 6 घंटे तक सफाई कार्यक्रम जारी रहा। जे पी मल्होत्रा के अनुसार हम अपने घरों व औद्योगिक संस्थानों में सफाई करते हैं और यह हमारा कत्र्तव्य है कि हम आस-पास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता संबंधी मुहिम को बढ़ावा दें क्योंकि ऐसा करके ही स्वच्छ भारत अभियान की शत-प्रतिशत सफलता संभव है। एनएसआईसी टैक रीकल सैंटर से कमाल हैदर, विजय कुमार त्रिपाठी, मीना, मनोज ने भी स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्षेत्र में बरसाती नाले की सफाई को करने में सभी एकजुट दिखाई दिये। यह नाला बुरी तरह से भरा हुआ था और ओवरफलो होकर इसका पानी सड़क पर बह रहा था। रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन के प्रधान अनिल बहल भी सफाई अभियान में जुटे लोगों को प्रोत्साहित कर रहे थे। एनएसआईसी के सीएमडी श्री रविन्द्र नाथ जो सफाई संबंधी मुहिम में व्यक्तिगत रूप से रूचि ले रहे हैं, ने इस मुहिम में प्रभावी भूमिका निभाई। श्री अनिल बहल ने एनएसआईसी अधिकारियों व जे पी मल्होत्रा की सराहना करते कहा कि स्वच्छता अभियान वास्तव में प्रत्येक जन से जुड़ी मुहिम है जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है।मल्होत्रा ने स्वच्छता अभियान में एनएसआईसी, एनटीएससी, रोटरी क्लब, नीलकंठ फाउंडेशन तथा सभी स्वयंसेवकों की सराहना की जिन्होंने इस मुहिम में अपना योगदान दिया।स्वच्छता अभियान में सर्वश्री जे पी मल्होत्रा, कमाल हैदर, अनिल बहल, सुनील गुप्ता, श्रीराम अग्रवाल, अजय भुटानी, शैलेन्द्र, कुलदीप सिंह, एस सी रोहिल्ला, सुरेन्द्र हुड्डा, एस के बत्तरा, अजय कुमार, कुलदीप विष्ट, हेमन्त मल्होत्रा, पंकज गर्ग, नरेंद्र शर्मा, दीपक, राजेंद्र अग्रवाल सहित पोलर आटो, भारतीय बाल्व, आटो स्टार्ट, मे कास आटो, एग्रिम कम्पोनैंट, गुप्ता एग्जिम, पापुलर मैटल, इनटाईम गारमैंट के र्कमचारी भी विशेष रूप से से कि रिय देखे गये।