डॉ सतीश आहूजा लायंस क्लब सूर्या के चुने गए प्रधान
Citymirrors.in-फरीदाबाद स्थित होटल आकाश में लायंस क्लब सूर्या के सभी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया | इस मौके पर आमसहमति से नए प्रधान के रूप में डॉ सतीश आहूजा को चुना गया | सभी सदस्यों ने मिलकर नयी कार्यकारणी का गठन किया जिसमे आर पी हंस को महासचिव, एल डी पांडेय को वरिष्ठ उपप्रधान, सुभाष नायक को कोषध्यक्ष, आर ए सिंघला को उपप्रधान चुना गया | सभी ने नवनियुक्त प्रधान डॉ सतीश आहूजा, आर पी हंस और सुभाष नायक को नयी जिम्मेदारी मिलने पर फूल माला पहना कर शुभकामना दी | प्रधान सतीश आहूजा सभी का धन्यवाद करते हुए बताया की लायंस क्लब सूर्या समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बहुत जल्द नयी योजना बना कर सामाजिक समरसता, जाग्रति आदि के ऊपर सभी लोगो के साथ मिलकर क्रियान्वित किया जायेगा |महासचिव आर पी हंस ने बताया की प्रधान डॉ सतीश आहूजा के नेतृत्व में लायंस क्लब सूर्या समाजहित में करते हुए एक नयी पहचान बनाएगी, साथ ही सभी हंस ने सभी का धन्यवाद भी किया |इस मौके पर आई सी गोयल, जे सी छाबरा, डॉ पी सी सेठ, सुधीर भटिआ, दिलीप लूथरा, रविंदर रावत आदि लोग मौजूद रहे |