भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती का आयोजन किया गया |
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर 12 स्थित लॉयर्स चैम्बर्स बिल्डिंग में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पुरोधा एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वं सेवक संघ के विभाग बौद्धिक प्रमुख गोपाल दत्त शर्मा एडवोकेट मुख्य वक्ता भाजपा नेता राजकुमार शर्मा एडवोकेट व विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र गोयल एडवोकेट महानगर प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वं सेवक संघ थे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राजकुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। डॉ. साहब के बलिदान स्वरुप ही आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है भाजपा श्याम प्रसाद मुख़र्जी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बल पर चल कर अपने कार्यकर्ता को राष्ट्रभक्ति की शिक्षा देती है। गोपाल दत्त शर्मा ने कहा की ऐसे राष्ट्रभक्तो के बल पर ही पूरा राष्ट्र आज सुदृंढ अवस्था में है। राजेंद्र गोयल ने कहा की कश्मीर समस्या की नब्ज को देखते हुए डॉ. साहब ने कश्मीर को द्रंढ करते हुए कश्मीर में सत्याग्रह किया और अपना बलिदान दिया हम सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुशरण करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट पंकज पारासर ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया इस अवसर कैलाश वशिष्ठ , सुमित कुमार , भाजपा मीडिया मुजेसर मंडल प्रभारी मनीष शर्मा , सुनील दीक्षित , बंटी शर्मा , धर्मवीर भरद्वाज , मुकुंद कौशिक, कृष्ण मौर्य , हर्ष वशिष्ठ , हुकुम चंद गर्ग , अनिल गोयल, सुनील अहलावत ,डॉ. बांके बिहारी , नीरज चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।