दिल्ली फरीदाबाद बदरपुर टोल प्लाजा पर वाहन चालकों की आज दिसबंर में ही दीवाली मन गई।
CITYMIRRORS-NEWS-दिल्ली फरीदाबाद बदरपुर टोल प्लाजा से निकलने वाले वाहन चालकों को उस वक्त बडा लाभ मिला जब टोल पर काम करने वाले टोल कर्मियों ने हडताल कर टोल को फ्री कर दिया। टोलकर्मियों ने पिछले दो महीने से वेतन न मिलने और लंबे समय से वेतन में बढोत्तरी न करने की मांग को लेकर हडताल की और टोल का सारा कामकाज ठप्प कर दिया। घंटों टोल फ्री रहे टोल से हजारों वाहन चालक बिन टोल दिये ही फर्राटे से निकलते हुए दिखाई दिये। कर्मचारियों की हडताल से कुछ ही देर में टोल को हुए लाखों रूपये के नुक्सान के बाद टोल प्रबंधन मौके पर पहुंचा और कर्मारियों की मांगो को मानते हुए उन्हें टोल को संभालने के लिये कहा दिल्ली से मथुरा और मथुरा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों की आज दिसबंर में ही दीवाली मन गई,, जी हां ऐसा बदरपुर टोल हुआ जब टोल कर्मियों ने वेतन न मिलने और लंबेे से वेतन में बढोत्तरी न करने की मांग को लेकर हडताल कर दी। बता दें कि इस टोल पर करीब 200 कर्मचारी काम करते हैं जिन्हें पिछले दो महीने से वेतन नहीं दिया गया है और लंबे से वेतन में बढोत्तरी नहीं की गई है। जिसको लेकर कर्मचारियों ने हडताल कर पूरे टोल टैक्स का कामकाज बंद कर दिया।इस बारे में टोलकर्मियों ने बताया कि टोल कंपनी ने उन्हें वेतन नहीं दिया है और पिछले लंबे समय से सिर्फ 8 हजार 500 रूपये में ही नोकरी करवा रहे हैं जबकि उनका वेतन करीब 14 हजार रूपये बनता है जब भी वेतन बढाने की बात की जाती है तो नोकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती है पिछले दिनों कर्मचारियों ने हडताल की तो कुछ लोगों को नोकरी से निकाल दिया और आज तक उनका हिसाब नहीं किया है वहीं कर्मचारियों की हडताल का फायदा उठा रहे वाहन चालकों ने कहा कि आज उन्हें टोल नहीं देना पडा है, वो तो कहते हैं कि इस टोल को बंद ही कर दिया जाये ताकि यहां से जाम की स्थिति से भी निजात मिल सके।