द्रोणाचार्य इवेंट द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल एक्सपों में शनिवार को उमड़ी भीड़।
CITYMIRRORS-NEWS-सैक्टर 12 में हूडा मैदान में द्रोणाचार्य इवेंट द्वारा इंडस्ट्रियल एक्सपों में शनिवार को अपार भीड़ ने बिजनेस से सम्बंधित विभिन्न तरह जानकारी ली। इस मौके पर विभिन्न स्थानो से आये लोगों ने स्टालो पर जा-जाकर प्रोडक्टो की जानकारी ली एवं उनको प्रयोग करने के लिए कई आर्डर भी दिये। इस अवसर पर एग्जीबिशन के आयोजक दीपक चौधरी, कुलदीप व शफीक खान ने बताया कि शनिवार को एग्जीबिशन में एनएसएसआई के द्वारा वेल्डर डेवलपमेंट पर सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद नोमान, समीर अग्रवाल ने अपने अनुभवों को उपस्थिजनो के साथ साझा किया। उन्होंने वेल्डर डेवलपमेंट के लाभ बताये और इसमें अधिक लाभ हो सकता है के बारे में विस्तृत से बताया। इसके पश्चात एग्जीबिशन सेमीनार हॉल में रोबेटिक को लेकर भी सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डिक्की के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कबीरा, एमएफए के पूर्व प्रधान नरेश वर्मा, महासचिव रमणीक प्रभाकर ने हिस्सा लिया और रोबेटिक युवाओं के लिए किस तरह से लाभदायक है के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। शनिवार के दिन छुट्टी के चलते एग्जीबिशन में देखने वालों का तांता लगा रहा विभ्भिन्न स्थानो से आये उद्योगपतियों ने भी स्टालो पर जाकर विभिन्न प्रकार की जानकारी ली और जिस जिस भी स्टॉल पर उनके प्रयोग की वस्तुएं उसके आर्डर भी बुक कराये जिससे यह मेला पूरी तरह सफलता के मुकाम पर पहुंचने के लिए अग्रसर रहा। इस कार्यकम में कई संस्थाएं मदद कर रही हैं जिनमें मेन्यूफक्चर एसोसिएशन ऑफ , फरीदाबाद, फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, फरीदाबाद फाउंड्री एसोसिएशन , एसोसिएशन ऑल लेबोरेटरी, फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन , फरीदाबाद हार्डवेयर एसोसिएशन , डीएलफ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन , एचएसआईआईडीसी एस्टेट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन , सरुरपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन , फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन व शहर की अन्य मुख्य एसोसिएशन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हमने फरीदाबाद के सभी उद्यमियों व इंडस्ट्रियल असोसिएशसनों को इस एक्सपो में आने के लिए आमंत्रित किया है।