डीएसपी विक्रम कपूर आत्महत्या केस में आरोपित निलंबित इंस्पेक्टर अब्दुल शहीद 4 दिन की पुलिस रिमांड पर।
Citymirrors.inस्वर्गीय विक्रम कपूर आत्महत्या केस में आरोपित निलंबित इंस्पेक्टर अब्दुल शहीद को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया गया। केस की तफ्तीश कर रहे एसआईटी मेंबर इंस्पेक्टर विमल राय की टीम ने आरोपित इंस्पेक्टर को माननीय शिवानी की अदालत में पेश कर अदालत से मांगा 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड मांगा जिसके बाद कोर्ट ने 5 दिन की जगह 4 दिन के पुलिस रिमांड की मंजूरी दे दीं। एसआईटी मेंबर इंस्पेक्टर विमल राय ने बताया कि पुलिस रिमाण्ड के दौरान इस केस से सबधित सभी तरह के साक्ष्य जुटाए जाएगे। गौरतलब है कि उपरोक्त केस में एफआईआर में नामजद अब्दुल शहीद को कल पूछताछ के बाद निलंबित कर, गिरफ्तार किया गया थाअभी इस केस में तफ्तीश की जा रही है