जिला नगर योजनाकार इन्फ़ोर्मेंट ने गांव ददसिया व किडावली में करीब 10 एकड़ जमीन खाली करवाई।
CITYMIRR0RS-NEWS- जिला नगर योजनाकार इन्फ़ोर्मेंट के द्वारा आज गांव ददसिया व किडावली में करीब 10 एकड़ जमीनों में तीन कालोनियों को विकसित किए जा रहे थे जिनमें अवैध रूप से 74 डीपीसी, बाउंड्रीवाल व प्रॉपर्टी डीलरों के कार्यालय बने हुए थे को बुल्डोजर की सहायता से धवस्त कर दिया। अधिकारीयों की माने तो अवैध निर्माणों को किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार की माने तो आज उनकी टीम ने नहरपार के ग्रेटर फरीदाबाद इलाके के दो अलग -अलग गांवों में तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। उनका कहना हैं कि गांव ददसिया में तक़रीबन 8 एकड़ जमीनों पर दो अवैध कालोनियों को विकसित किए जा रहे थे जिसमें एक प्रॉपर्टी डीलर्स की ऑफिस, 70 डीपीसी, बाउंड्रीवाल,इसके अलावा गांव किडावली में दो एकड़ जमीनों पर एक अवैध कालोनी विकसित किया जा रहा था।
इसमें भी अवैध रूप से 4 डीपीसी, बाउंड्रीवाल व प्रॉपर्टी डीलर्स की ऑफिस बने हुए थे जिसे आज बुल्डोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। उनका कहना हैं कि इस कार्रवाई के दौरान डियूटी मजिस्टेट के रूप में वह स्वंय मौजूद थे और तोड़फोड़ की कार्रवाई की देखरेख कनिष्ठ अभियंता सूरज कत्याल व प्रदीप कुमार कर रहे थे।