ग्रेनेड को तोड़ते वक्त हुए विस्फोट में 2 लोगों के चिथड़े चिथड़े उड़ गए ।
CITYMIRRORS-NEWS- गांव खेड़ी गुजरान में कबाड़ी की दुकान पर स्क्रैप में आए हैंड ग्रेनेड को तोड़ते वक्त हुआ बड़ा विस्फोट। विस्फोट में 2 लोगों के चिथड़े चिथड़े उड़ गए । हादसा इतना भयानक था कि दोनों लोगों के मानव अंग 300 मीटर दूर तक बिखरे पड़े हुए थे । विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आवाज होने के बाद भगदड़ मच गई। गांव खेड़ी गुजरान में एक कबाड़ी के यहां स्क्रैप में लाए गए कुछ विस्फोटक पदार्थ को टुकड़ों में बांटने का काम किया जा रहा था। स्क्रैप पांच दिन पहले ही लाया गया था। उस वक्त जैसे ही उन को तोड़ने का काम शुरू हुआ वही उसमे बड़ा विस्फोट हो गया और इस विस्फोट में 2 लोगों की जान चली गई। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई । मौके पर बम विस्फोटक दस्ते को भी बुलाया गया है । मौके पर पुलिस ने बताया कि अभी भी कबाड़ी के दुकान पर काफी संख्या में विस्फोटक पदार्थ पड़े हुए हैं। यह कितने खतरनाक है इस बात की जानकारी जांच के बाद ही चल पाएगी। मौके पर पहुंचे एनआईटी डीसीपी के पी सिंह का कहना है स्क्रैप में विस्फोट की सूचना मिली थी जिसके आधार पर यहां पहुंचकर उसकी जांच की जा रही है। विस्फोट इतना भयानक था कि दोनों लोगों के चिथड़े उड़ गए और करीब 300 मीटर दूर तक फैल गए। अब बम विस्फोटक दस्ते को बुला कर जांच कराई जा रही है । वही कबाड़ी जावेद का कहना है कि काफी संख्या में स्क्रैप , वह हरिद्वार से लेकर आया था। इसी को टुकड़ों में बांटने का काम दोनों कर रहे थे और तभी अचानक विस्फोट हुआ और दो लोगों की जान चली गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी हई थी।