Citymirrors.news-दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी ने परचम लहराया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर जीत मिली है। इस जीत पर फरीदाबाद बड़खल विधानसभा के अजय कुमार डुडेजा फरीदाबाद जिला सह सयोजक व्यावसायिक प्रकोष्ठ भाजपा ने हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि देश का युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरे जोश के साथ खड़ा है और देश के भविष्य को सवारने में लगे नरेंद्र मोदी जी के साथ पूरी मजबूती और कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ाने में लगा है। अजय कुमार डुडेजा ने कहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की राजनीति को राजधानी समेत देश भर की राजनीति के लिए अहम संकेत के तौर पर देखा जाता रहा है। ऐसे में आने वाले समय में हरियाणा महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। इनमें एक बार फिर बीजेपी दोबारा सरकार बना रही है। अगर हरियाणा विधानसभा चुनाव की बात करे तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व बीजेपी सरकार 75 से भी ज्यादा सीटे जीतकर हरियाणा की जनता को एक मजबूत, ईमानदार और विकास की गति को आगे बढ़ाने वाली सरकार देने का काम करेंगी।