देश के अंदर अमन भाई चारा कायम रहे, यही अल्लाह से दुआ मांगी। अब्दुल गफ्फार कुरैशी
CITYMIRR0RS-NEWS- बकरा ईद के अवसर शहर के विभिन मस्जिदों में नमाज़ आता की गई। सुबह से ही मस्जिदों में लोगों की काफी भीड़ दिखाई दी। अब्दुल गफ्फार कुरैशी अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग, ने शहरवासियों को ईद की बधाई देते हुऐं कहा है की भारत देश एक ऐसा देश है जहाँ विभिन धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते है और एक दूसरे के फेस्टिवल में शरीक होते है। ईद के अवसर पर अब्दुल गफ्फार कुरैशी ने कहा की देश के अंदर अमन भाई चारा कायम रहे और सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहे मुस्लिम समाज यही दुआ अल्लाह से करता है। अमन-चैन के हक में आज लाखों हाथ दुआओं के लिए एक साथ अल्लाह के सामने उठाए गए। वही हाजीशाहानवाज,हाजी युसूफ अब्बासी,अाकिल अंसारी,मुज्जफर चौधरी,इरशाद कुरैशी,हाजी वकील,सोहेल अहमद,राम मेहर शर्मा,दीपेन्दर चौधरी, सलमान खान,खुर्शीद खान, इमितयाज कुरैशी,वाहाब अहमद,सलमान कुरैशी,तारिक खान,शहादाब,आादि सभी ने शहरवासियों को बकरा ईद की बधाई दी है।