आपसी भाईचारे व एकता का प्रतीक है ।इस दिन हम सभी को अपने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे के गले लगना चाहिए । टोनी पहलवान
Citymirrors-news-ईद आपसी भाईचारे व एकता का प्रतीक है ।इस दिन हम सभी को अपने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे के गले लगाना चाहिए और अपने समाज व देश व प्रदेश का उन्नति में सहायक बनना चाहिए यह उदगार राष्ट्रीय पंचनद सेना के जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान) ने सैक्टर 19 ओल्ड फरीदाबाद स्थित बाबा नगर में ईद के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया एवं ईद की मुबारकबाद दी। टोनी पहलवान ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और इस देश में सभी धर्मो के पर्वो को धूमधाम एवं आपसी भाईचारे से मनाया जाता है। उन्होंने कहा की हम सभी को एक दूसरे के पर्वो को एकजुटता से मनाकर भारत देश की परम्परा व संस्कृति को जीवित रखना चाहिए।
टेकेचंद नन्द्राजोग ने कहा की आज के दिन हम सभी के लिए महत्व रखता है आज का दिन पाक व पवित्र होता है इसीलिए इस दिन हम जो भी निर्णय लेंगे वह सदैव हमारे साथ रहेगा इसलिए आज के दिन हम सभी प्रण करते है की हम एकता, भाईचारे के सदैव बढाते हुए देश, प्रदेश व समाज के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इस अवसर पर हाजी शरीफ, केमरूददीन, मुस्ताक खान, इसाक खान, मोहसन खान ने समस्त समाज व देश, प्रदेश के निवासियों को ईद केी मुबारकबाद दी।