City mirrors.in- कल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर फरीदाबाद के तमाम 9 विधानसभा हलकों में चुनाव अधिकारियों की निगरानी में कर्मचारियों को बूथ वाइज ईवीएम मशीने वितरित की गई और पुलिस कर्मियों की ड्यूटिया लगाई गई। इसी कड़ी में हमारे कैमरा टीम ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों से जानकारी हासिल की इस मौके पर मौजूद एसीपी गजेंद्र सिंह ने बताया कि बड़खल विधानसभा के तमाम 230 बूथों पर 460 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है इसके अलावा हर बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात रहेंगे उन्होंने बताया की निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और संवेदनशील बूथों पर खास निगरानी रखी जाएगी ।कर्मचारियों को ईवीएम मशीनें हैंडोवर करते हुए एसडीम सतवीर मान ने बताया बड़खल विधानसभा के 230 बूथों पर कर्मचारियों को ईवीएम मशीनें वितरित की जा रही हैं और तमाम पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाया जा सके उन्होंने बताया की कुछ मशीनें स्टैंडबाई भी रखी गई है । मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की सभी अपने मत का प्रयोग करें और वोट डालने जरूर जाएं।