कला और हुनर के संगम ‘एलीमेंट्स कलमायका-2018’ का आगाज,डांस की मस्ती
CITYMIRRORS-NEWS-वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी उत्सव ‘एलीमेंट्स कलमायका-2018’ का आज रंगारंग आगाज हुआ। इस बार उत्सव का थीम ‘उद्भव’ के तहत मनाया जा रहा है और विद्यार्थी कागज की बजाये डिजिटल माध्यमों के उपयोग को बढ़ावा दे रहे है।उत्सव की शुरूआत विविधत रूप से हवन से हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विद्यार्थी क्लबों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उत्सव का पहला दिन पूरी तरह से ‘सृजन’ क्लब के कला-कृतियों के नाम रहा। वाईएमसीए विश्वविद्यालय को उत्सव के रंग में रंगने में ‘सृजन’ क्लब की कड़ी मेहनत देखते ही बनती थी। इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से संबंध रखने के बावजूद विद्यार्थियों की कला के प्रति रचनात्मक सोच देखते ही बनती है। विभिन्न विषयों को लेकर दिवारों पर बनाई गई ग्रैफिटी पेंटिंग्स उत्सव को आकर्षक बना रही है। कलाम चैक पर जर्जर पड़े पेड़ के तने को विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए इस तरह सजाया कि मानो यह अभी बोल उठे। विश्वविद्यालय का मुख्य रिसेप्शन ‘हैरी पाॅटर’ थीम पर सजाया गया है, जो विद्यार्थियों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। सेल्फी को लेकर विद्यार्थियों में दिलचस्पी को देखते हुए अलग-अलग जगह पर सेल्फी प्वाइंट्स भी बनाये गये है, जिसका विद्यार्थी खूब लुत्फ उठा रहे है। झलक क्लब द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शन लगाई गई है, जहां विद्यार्थियों के बेहतरीन फोटो को प्रदर्शित किया गया है।