रोजगार दो या 9 हजार दो’ का लगाया नारा
CITYMIRRORS-NEWS-प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने की मांग की। फरीदाबाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में युवा सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय तक गए और सीएम का पुतला फूंका। इस मौके पर तरुण तेवतिया ने कहा कि बीजेपी का युवाओं को रोजगार देने और बेरोजगारों को 9 हजार रुपये गुजारा भत्ता देने का वादा केवल चुनावी जुमला बनकर रह गया है। अभी तक न तो युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम उठाया है और न ही बेरोजगार भत्ता देने की शुरुआत की है। बीजेपी के इस जुमले के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदेश भर में रोजगार दो या 9 हजार दो के नाम से आंदोलन की शुरुआत की है। इस मौके पर उपाध्यक्ष रोहित नागर, नीतिन सिंगला, वरुण तेवतिया, बंटी हुड्डा, राजेश भड़ाना, राजकुमार गोगा, कृष्ण नागर, सुरेंद्र कपासिया, यतिन भारद्वाज आदि मौजूद थे।