झूठी वाहवाही के लिए पर्यावरण मंत्री ने किया गुमराह: विकास चौधरी
CITYMIRRORS-NEWS-इंदिरा गांधी शताब्दी कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेसी नेता विकास चौधरी ने भाजपा सरकार की कथनी और करनी पर अंतर बताते हुए कहा कि पिछले माह पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिस तरह से पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर, पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके खंडेवाल सहित जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में पर्यावरण बचाने और स्वच्छता को लेकर खूब भाषणबाजी कर 40 ट्रैक्टर-ट्रॉली नगर निगम को सौंपने का दावा किया था। परंतु सरकार द्वारा ट्रैक्टर कंपनी को भुगतान ना किए जाने के चलते कंपनी ने उक्त ट्रैक्टरों को वापिस मंगा लिया।सेक्टर 9 स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आज कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग विकास चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में कांग्रेसियों ने प्रदेश के पर्यावरण एवं उद्योगमंत्री विपुल गोयल सहित जीएसटी व अन्य जनविरोधी मुद्दों को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलने का आह्वान किया गया।उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम ने जहां जिले की जनता गुमराह करने का कार्य किया। वहीं पर्यावरण मंत्री की दिखावटी मानसिकता को भी उजागर किया। चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पर्यावरण मंत्री ने लोगों में झूठी वाहवाही लूटने के लिए कंपनी से मात्र दिखावे के लिए यह ट्रैक्टर मंगवाए थे। कार्यक्रम पूरा होने के बाद कंपनी ने इन ट्रैक्टर को वापिस मंगवा लिया।
चौधरी ने कहा कि कैबिनेट जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए मंत्री गोयल ने जनता के साथ धोखा किया है और उन्हें इस मुद्दे पर जनता से माफी मांगते हुए नैतिकता के आधार पर तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
चौधरी ने कहा कि इस घटना से न केवल विपुल गोयल बल्कि भाजपा सरकार की भी कलई खुलकर सामने आई है, यह तो एक मामला है, अगर गहराई से जांच की जाए। तो ऐसे सैकड़ों में मामले सामने आ जाएंगे, जो सरकार की नीति और नीयत का खुलासा कर सकते है कि उनकी घोषणाओं पर कितना अमल हो रहा है। उन्होंने तीन वर्षाे में भाजपा सरकार को पूरी तरह से असफल करार देते हुए कहा कि फरीदाबाद से मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं स्वच्छता अभियान की शुरुआत किए जाने के बाद भी न तो शहर आज तक स्वच्छ हुआ और न ही स्मार्ट सिटी बना बल्कि हालात पहले से भी बदत्तर हो चुके है।
मीटिंग में राजू धारीवाल, रणजीत रावल, अनुज शर्मा, आशीष सिंह, ब्रहमप्रकाश गोयल, ईदरीश खान, मनीष वर्मा, संजय सोलंकी, राजेश जैन, सोनू बडगुर्जर, संजीव राव, रोहताश सौरोत, मोहन राम, सुखविन्द्र जैलदार सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।