रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इरोज कान्वेंट प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न ।
citymirrors-news-इरोज कान्वेंट प्ले स्कूल एनएच-3 ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया ।इस कार्यक्रम में नन्हे ́ मुन्हे ́बच्चो ́के साथ माता- पिता और दादा-दादी को भी आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेश जितेश मल्होत्रा डीएसपी विजिलैस डीएचबीवीएन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कपूर ने की । स्कूल की प्रधानाचार्य नेहा रोज,डायरेक्टर डॉ.मौसम तनेजा,मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. ओ.पी तनेजा ने फूलो ́से मुख्यअतिथि,अभिभावको और आए हुए अतिथियो ́का स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चो ́के साथ उनके माता पिता और दादा दादी ने भी सास्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। नन्हेे ́मुन्हे ́ बच्चो ́ द्वारा पेश किए गए शानदार कार्यक्रमों की जितेश मल्होत्रा ने
भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी छोटी सी उम्र मे ́बच्चो ́ ने अपने अंदर की प्रतिभा को जिस तरह उजागर ·किया है। इसे देखकर वो दंग है। उन्होने ́ कहा कि काश हमारे समय मे ́ भी ऐसे स्कूल होते। जितेश ने कहा कि इरोज कान्वेंट प्ले स्कूल शिक्षा जगत मे ́ अपना नाम रखता है। इस अवसर पर बच्चों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। मंच ́चालन सुनैना बजाज ने बखूबी निभाया। नेहा रोज ने आए हुए अतिथियोें का धन्यवाद किया । अंत मे ́ राष्ट्रीय गीता के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।